GA4-314340326 बड़ा सवाल : हुंडरू फॉल में लग रहे जाम का जिम्मेवार कौन

बड़ा सवाल : हुंडरू फॉल में लग रहे जाम का जिम्मेवार कौन

हुंडरू फॉल के खूबसूरत झरने।

हुंडरू फॉल में जाम में फंसे वाहन।
ऊपर में दो तस्वीरें लगी हैं। एक हुंडरू फॉल की खूबसूरती की और दूसरी हुंडरू फॉल में लग रहे जाम की है। अगर, आप सपरिवार यहां पिकनिक मनाने आ रहे हैं, तो वाहन पार्क करने की समस्या का खुद समाधान करें। आपकी समस्या को कोई सुनने वाला नही है।

अनिल कुमार चौधरी /Angara (Ranchi) नववर्ष के मौके पर पर्यटकों की उमड़ रही भीड़ के कारण अनगड़ा के विभिन्न पर्यटन स्थलों में जाम की समस्या गंभीर बन गई है। हूंडरूफाल, जोन्हा फाल, गेतलसूद डैम व सीताफाल में पर्यटकों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहनों को रोड में खड़ा करने से लगातार जाम लग रहा है। घंटों लोगों को वाहनों को निकालने में लग रहा है। आपातकाल स्थिति में वाहन को अस्पताल तक नही पहुंचाया जा सकता है। पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया है। रविवार को हुंडरू फाल में काफी देर तक जाम लगा रहा। आज काफी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने व घूमने पहुंचे। स्वर्णरेखा नदी में बने पुल पर दोनों तरफ से बेतरतीब तरीके से गाड़ियों को पार्क कर दिया गया। कही भी वाहन को लगाया और फाल घूमने चल दिया। कोई देखने व पूछनेवाला नही था। जिससे पुल जाम हो गया। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। लगभग आधा धंटा जाम रहा। बाद में कुछ पर्यटकों की पहल पर जाम हटा। दिसंबर माह के अंतिम दो रविवार, क्रिसमय व जनवरी माह के अधिकांश दिन पर्यटक की काफी भीड़ उमड़ती है। हुंडरू फाल में ओरमांझी-सिकिदिरी रोड व अनगड़ा-हुंडरू रोड से एक साथ दर्शक पहुंचते है। स्वर्णरेखा नदी में बना पुल ही दोनों रोड को आपस में जोड़ता है। लेकिन पुल में वाहन के खड़ा होने से लगातार जाम लग रहा है। 

 पर्यटनमित्र और सिकिदिरी पुलिस एक-दूसरे को बता रहे दोषी

गौरतलब बात तो यह रही की इस जाम को हटाने के लिए हुंडरू फाल के पर्यटक मित्र व सिकिदिरी थाना की पुलिस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। सिकिदिरी थाना के सब इंस्पेक्टर रौशन सिंह ने बताया के रोड को क्लीयर कराना व पुल में वाहन को पार्क नही करने देना स्थानीय पर्यटक मित्रों का काम है। दूसरी तरफ हुंडरू फाल पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद बताते है यह काम पुलिस का है। 15 सदस्य हमलोग फाल के आसपास पर्यटकों की जान बचाने के लिए मुस्तैद रहते है। कुछ टिकट काउंटर में रहते है। वाहन पार्किंग हमारा काम नही है।

क्लिक करें और नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने