GA4-314340326 सीआईटी में वाद-विवाद, भाषण व इंगलिश कैरोके प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

सीआईटी में वाद-विवाद, भाषण व इंगलिश कैरोके प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

angara(ranchi)  कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सोमवार को डायस क्लब के द्वारा वाद विवाद, भाषण व इंग्लिश कैरोके प्रतियोगिता केका आयोजन हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में आर्यन मिश्रा प्रथम, ज्ञानेंद्र कुमार एवं कोमल गुप्ता द्वितीय व आरूषि श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में ज्ञानेंद्र कुमार प्रथम, असरुल हसीब एवं कोमल गुप्ता द्वितीय तथा तौसीफ हुसैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश कैरोके प्रतियोगिता के विजेता प्रथम कुजूर बने। सभी विजेता को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संचालन डायस क्लब के संयोजक डॉ पल्लवी सिंह, समन्वयक प्रो अभिषेक कौशल, सह समन्वयक प्रो रिया सिंह, सदस्य सचिव प्रो श्वेता कुमारी ने किया। प्रबंधन कार्य क्लब के अध्यक्ष प्रो अभय यादव, उपाध्यक्ष प्रो फैजुल की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, डॉ पल्लवी सिंह व डॉ शालिनी सिंह शामिल थे. मौके पर डॉ रणवीर कुमार, प्रो प्रशांक मणि, प्रो बी एन घोष आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने