खान सुरक्षा सप्ताह: सुरक्षा के साथ खदान में कार्य करे कामगार: धनंजय कुमार
खान सुरक्षा सप्ताह: सुरक्षा के साथ खदान में कार्य करे कामगार: धनंजय कुमार
NovbhaskarHundrufall0
dakra(ranchi) सुरक्षा नियमों के बेहतर अनुपालन से ही खदानों में दुर्घटनाएं नियंत्रित हो सकती है। यह बातें डीएमएस धनंजय कुमार ने कही। वे शुक्रवार को डकरा परियोजना में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा में मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान खदानों के निरीक्षण दल द्वारा जो त्रुटियां पाई जाएं, उनका शीघ्र निराकरण कर लिया जाए। समारोह के पूर्व डीडीएमएस धनंजय कुमार एव करमा परियोजना से आये कन्वेनर पीएस देव, आरपी पासवान, रौशन कुमार, मुरली मनोहर, घनश्याम कुमार, जेके जॉन, सुभम सिंह,आईएसओ के मनीष मोहन ,लोकनाथ राणा ने खदान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीसीएल कर्मियों को सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए पूरी सतर्कता एवं निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा संचालन संजय कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किए गए। वही झारखंड फ़िल्म थियेटर एकेडमी के कलाकारों के द्वारा सुरक्षा सम्बंधित नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सुरक्षित कार्य करने वाले दर्जनों कामगारो को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शैलेश कुमार, डीपी सिंह, उमाकांत सिंह, सुनील कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, ध्वजा राम धोबी, प्रकाश गहलोत, देवपाल मुंडा, सुरेंद्र चौहान, बरतु मुंडा, बुल्ला गंझु, भरत गंझु, हलीम खान, बिगू विश्वकर्मा, टुपा महतो, मुमताज अहमद, मयूर गंझु, मनोज सिंह सहित काफी संख्या में कामगार मौजूद थे।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.