GA4-314340326
भारतीय वायु सेना से जुड़कर करियर बनाएं युवा
भारतीय वायु सेना से जुड़कर करियर बनाएं युवा
NovbhaskarHundrufall0
angara(ranchi) युवाओं को भारतीय वायु सेना से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इंडियन एयर फोर्स के दिशा सेल द्वारा बुधवार को कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मे करियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सेशन का आयोजन संस्थान के इंस्टिट्यूशन इनोवेशन कॉउन्सिल एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। भारतीय वायु सेना के प्रतिनिधि और मोटिवेशनल स्पीकर नितिश प्रकाश सूर्या ने विद्यार्थियों को वायु सेना से कैसे जुड़ें इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी वायु सेना की वेबसाइट careerairforce.nic.in पर जाकर सीधे पंजीकरण करा सकते है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 को निर्धारित है। इससे सम्बंधित परीक्षा 22 एवं 23 फरवरी को होगा। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग के सभी ब्रांचो के प्री फाइनल व फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन प्रो. रिया सिंह ने किया। इस अवसर पर आईआईसी के अध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार वर्मा, डॉ ए. भट्टाचार्य, प्रो. अरशद उशमानी, डॉ नैयर मुमताज़, प्रो. विकास गोराई आदि शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.