पानी के लिए प्रदर्शन करते सैकड़ों ग्रामीण।
Giridih (Jharkhand): गिरिडीह सीसीएल कोलियरी क्षेत्र में रहनेवाले सैकड़ों ग्रामीण पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर कई बार प्रबंधन को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आजतक CCL प्रबंधन ने समस्या का समाधान नहीं किया है। इससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। थक-हार कर शनिवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने सीसीएल इलाके के मुख्य गेट के पास सड़क जाम कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। सीसीएल कोलियरी क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष अपने हाथों में पानी का गैलन-डब्बा लेकर बीच सड़क पर घंटों बैठ गए। इधर, ग्रामीणों ने बताया की पानी की समस्या के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आसपास कुंआ-तालाब भी नहीं है, ऐसे भी काफी दूर से दूसरे से पानी मांग कर लाना पड़ता है. इसलिए हमारी मांग है की जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान की जाए। सड़क जाम की सुचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस मौक़े पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम को हटाया।
क्लिक करके नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें
Giridih: Villagers of CCL colliery area blocked the road over drinking water problem
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.