*नापतोल विभाग ने शुरू की जांच
*इंस्पेक्टर संगीता बाड़ा ने सीसीएल के अफसरों पर लगये गंभीर आरोप
*कहा-हर बिंदु की जांच होगी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
Dakara (Ranchi): CCL की KDH परियोजना के कांटा घर (weighbridge) की मशीन में चिप लगे होने के मामले की जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को नापतोल विभाग (वेट एंड मेजर) एडिशनल-2 की इंस्पेक्टर संगीता बाड़ा जांच के केडीएच कांटाघर पहुंचीं। प्राथमिक जांच के बाद CCL के अधिकारियों पर उन्होंने कई गंभीर आरोप (नीचे देखिए वीडियो में ) लगाए। उन्होंने कहा कि सीसीएल मुख्यालय से जीएम संतोष कुमार ने मुझे फोन करके सूचना दी कि केडीएच कांटाघर की मशीन में चिप लगे होने की आशंका है या लगी हुई है। इसकी जांच के लिए सील तोड़ने की जरूरत है। हालांकि, यहां आने के बाद मैंने देखा कि सील नहीं तोड़ी गई है। मैं पूरे मामले की जांच करूंगी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पूरा वीडियो देखने से पहले समझ लेते हैं कि मामला क्या है।
क्या है पूरा मामला
26 दिसंबर को सीसीएल एनके एरिया के केडीएच कांटा घर में CISF के जवानों ने स्क्रैप लदा एक ट्रक (JH 01FQ 4255) पकड़ा। ट्रक राजमधु नामक कंपनी का है, जो एनके एरिया में स्क्रैप उठाव कर रही है। छानबीन के क्रम में जवानों ने पांच रिमोट कंट्रोल जैसा डिवाइस भी जब्त किया। दावा है कि इस डिवाइस के जरिए कांटाघर में वजन होने वाली गाड़ियों का वजन डिस्प्ले बोर्ड पर कम किया जा रहा था। CISF ने अंदेशा जताया है कि यह मामला मामूली लोहा चोरी का नहीं, बल्कि एक बहुत बड़े स्कैम का है।
ऐसे पकड़ में आया पूरा मामला
पिछले दो महीने से राजमधु नामक कंपनी एनके एरिया की रोहिणी, पूर्णाडीह, केडीएच व डकरा परियोजना से स्क्रैप उठाव कर रही है। चारों परियोजना से अब तक लगभग 40 गाड़ी स्क्रैप का ढुलाई हो चुकी है। 26 दिसंबर की शाम केडीएच से 6 चक्का ट्रक में पूरा भरकर स्क्रैप लेकर जब केडीएच-3 नंबर कांटा में वजन कराने पहुंचा, तो कांटा पर गाड़ी चढ़ते ही वजन 42.705 टन कंप्यूटर एवं डिस्प्ले में दिखाया। इसके बाद वजन कम दिखने लगा और कुछ छन में 17.80 टन पर आकर स्थिर हो गया। यह देखकर वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवानों को शक हुआ तो उन लोगों ने गाड़ी का दोबारा कांटा कराया, तो पुनः वजन 42.705 टन कंप्यूटर में बताया। बाद में संतुष्टि के लिए एरिया के पूर्णाडीह कांटा घर में भी लोहा लदा ट्रक वजन कराया गया 42.705 टन ही वजन हुआ। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जब जांच पड़ताल की गई तो स्क्रैप का काम देख रहे एक व्यक्ति से के पैकेट से पांच रिमोट नुमा डिवाइस बरामद किया। सीसीएल अधिकारी को जानकारी देने बाद गहन से जांच पड़ताल किया गया तो पता चला कि बरामद डिवाइस से वजन को बढ़ाया और घटाया जा सकता है।
सुनिए, क्या कह रही हैं इंस्पेक्टर संगीता बाड़ा
CCL की जांच में मिला है चिप
सीसीएल एनके एरिया के केडीएच कांटा घर के वजन घर में तकनीक का इस्तेमाल कर स्क्रैप का उठाव करने का मामला उजागर होने के बाद 29 दिसंबर को सीसीएल मुख्यालय के टेक्नीशियन टीम जांच पड़ताल करने पहुंचे। इस दौरान जीएम टेक्निकल एसके सिंह और विजलेंस विभाग के संतोष प्रजापति और गणेश गौरव ने केडीएच कांटा घर का जांच पड़ताल किया। जांच टीम ने एरिया के चूरी और रोहिणी के कांटा घर के वेट डिजिटाइजर में वजन प्रभावित करने वाले चिप मिलने की बात कही और कहा कि इस मामले में इस डिजिटल मशीन को माप तोल विभाग एएमसी होल्डर कंपनी द्वारा ही सील किया जाता है।
देखिए, सीसीएल की जांच टीम ने कैसे निकाला चिप
CCL officials may be tightened in the matter of installing chip in the weighing machine
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.