टावर चौक पर सरकार पुतला जलाते छात्र।
Deoghar (Jharkhand): JSSC CGL परीक्षा में रिजल्ट में हुई धांधली को लेकर शनिवार शाम को स्थानीय टावर चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया। मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि हेमंत सरकार लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पूर्व में पेपर लीक की गई थी और रिजल्ट प्रकाशित किया गया था। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली का मामला न्यायालय में लंबित होने के बावजूद भी युवा विरोधी सरकार के इशारे पर आयोग के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया। राज्य के लाखों अभ्यर्थी इसको लेकर विरोध कर रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा सभी अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है और राज्य के युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। युवा मोर्चा इस धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करती है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री द्वय अधीर भैया, संतोष उपाध्याय, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवल राय, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, विजया सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा केशरी, नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, ईश्वर राय, धनंजय तिवारी, मनोज भार्गव, सागर झा, पवन पांडेय, प्रमोद राय, दशरथ दास, निरंजन ठाकुर, लखन मंडल, अलका सोनी, नीतीश कुमार, गौरव कुमार, ब्रजेश कुमार, सिंटू सिंह मौजूद थे।
JSSC CGL: Effigy of state government burnt in Deoghar
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.