डोजरिंग कराते पुलिस व वन विभाग की टीम।
Giridih (Jharkhand): लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत असुरहड्डी जंगल में रविवार को लोकायनयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी और वन विभाग के फॉरेस्टर राजेंद्र प्रसाद के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर अवैध ढिबरा (माईका) उत्खनन के मुहाने की डोजरिंग की गई। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से दर्जनों खंतो को ध्वस्त किया गया। बताते चलें कि गिरिडीह जिले के असुरहड्डी जंगल में बेशकीमती बैरल पत्थर का उत्खनन करवाया जाता है। माफिया द्वारा स्थानीय मजदूरों से रात के अंधेरे में बैरल का उत्खनन करवाया जाता है। हालांकि, वन विभाग ने उक्त स्थान पर कई दफा डोजरिंग कर अपनी पीठ थपथपाई है, लेकिन माफियाओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। डोजरिंग के दूसरे दिन से ही उत्खनन पुनः चालू हो जाता है जो विभागीय संलिप्तता की ओर इशारा करता है।
Dozing at the mouth of illegal mica mine in Asurhaddi of Giridih
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.