निर्माणाधीन मकान से लगभग 35 लाख रुपए का स्प्रिट बरामद
![]() |
बरामद स्प्रिट को पिकअप पर लोड कर ले जाते पुलिस कर्मी। |
Giridih (Jharkhand): जिले के तिसरी में अवैध कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब 35 लाख मूल्य की लगभग साढ़े 300 गैलन स्प्रिट और काफी समय से स्टॉक कर रखा गया अवैध माइका बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार तिसरी थाना इलाके में संचालित गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल (Golden Future Public school) में अवैध रूप से शराब बनाने में प्रयुक्त स्प्रिट की बड़ी खेप रखें जाने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी। इस सूचना के आधार पर विभाग की एक टीम ने गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में छापामारी की।
छापेमारी में हो गई चूक
दरअसल, गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल की दो ब्रांच है। एक ब्रांच केवटाटांड़ और दूसरा खिजुरी में संचालित है। इसका संचालन किसी कारू लाल बरनवाल द्वारा किया जाता है। गुरुवार की रात जब छापेमारी टीम केवटाटांड़ पहुंची तो वहां कुछ नहीं मिला। मगर, धंधेबाजों को इसकी भनक लग गई। उसके बाद स्प्रिट को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। वहीं शुक्रवार को दुबारा तिसरी बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश्वर प्रसाद, उत्पाद विभाग के एसआई महेंद्र देवगम के नेतृत्व में तिसरी पुलिस गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल की खिजुरी स्थित दूसरे ब्रांच में पहुंची, तो वहां शराब बनाने में प्रयुक्त कोई सामान तो नहीं मिला। मगर, पास के निर्माणाधीन मकान से कुछ ढक्कन और काफी दिनों से स्टॉक कर रखा 8 क्विंटल माइका मिला। इसकी लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई। इसके बाद वन विभाग से टीम को बुलाकर माइका को जब्त कर लिया गया।
When a raid was conducted on information of liquor being made in the school, mica was found
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.