angara(ranchi) सीएचसी अनगड़ा में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेला में 15 स्टॉल लगाये गए थे। मेला का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार, बीडीओ जयपाल सोय, प्रमुख दीपा उरांव, सीएचसी प्रभारी डॉ शशि प्रभा व समाजसेवी नीलकंठ चौधरी उर्फ मंटू ने किया। मौके पर डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि अनगड़ा सीएचसी में सभी तरह की चिकित्सा व सहायता निःशुल्क उपलब्ध है, आम आदमी यहां आये और अपनी समस्याओं को बतायें, सीएचसी में बेहतर सेवा दिया जाता है। स्वास्थ्य मेले में कुल 683 पंजीकरण किया गया। 42 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। एनसीडी जांच में 123 रोगी, मातृत्व स्वास्थ्य में 24, दंत चिकित्सा में 13, बाल स्वास्थ्य में 11, आयुष चिकित्सा में 65 रोगी, परिवार नियोजन, याक्ष्मा सहित अन्य बिमारियों से ग्रसित 683 लोगों का उपचार किया गया। इसके साथ-साथ मेंटल हेल्थ स्क्रीनिंग सेवा का भी उद्घाटन किया गया। इसमें डॉ संजय कुमार सेवा देंगे। इसमें नशा उत्पीड़न, मानसिक तनाव, अवसाद आदि की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य मेले के आयोजन में बीपीएम शैलेश लुमार, बीएएम अजय काशी, डॉ स्नेहा, डॉ स्वाति सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.