जसीडीह स्टेशन पर स्थानीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जीसीडीह स्टेशन पर हरी झंडी दिखाते सुरेश पासवान व अन्य। |
Deoghar (Jharkhand): राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम तहत सोमवार देर रात देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा, गिरिडीह और कोडरमा जिले के 800 स्कूली बच्चे विशेष ट्रेन के जरिए जसीडीह रेलवे स्टेशन से बनारस को रवाना हुए। देवघर विधायक सुरेश पासवान ने आईआरसीटीसी की विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर जसीडीह रेलवे स्टेशन से बनारस के लिए रवाना किया। मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, एसडीओ, देवघर रवि कुमार, डीइओ बिनोद कुमार, डीएसई मधुकर कुमार मौजूद थे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि विभिन्न जिले के स्कूलों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं के छात्र-छात्राएं इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल हैं। प्रत्येक जिले से 100 मेधावी छात्र-छात्राएं का चयन किया गया था। हर जिले से तीन सुपरवाइजर भी बच्चों के साथ गए हैं। देवघर जिले से जिला शिक्षा परियोजना कर्मी रानू बोस, आभा मंडल व शिक्षक अरविंद राज जेजवाड़े विशेष ट्रेन पर बच्चों के साथ बनारस रवाना हुए।
800 school children from eight districts went to Banaras on an educational trip by special train.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.