angara(ranchi कांके नगड़ी की बालिका टीम शक्ति पीठ बालिका फुटबाल टुर्नामेंट सालहन के फाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को सालहन पतरा में खेले गये सेमीफाइनल मैच में कांके नगड़ी ने राइट टू किक जूनियर को हराया। राइट टू किक सीनियर टीम पहले की फाइनल में पहुंच चुकी है। बालक वर्ग में ब्लैक एफसी सेमीफाइनल में पहुंच गई। अजीत ब्रदर्श ओरमांझी व मिनी फुटबाल क्लब इरबा सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आज के मैच के मुख्य अतिथि कुल प्रकाश नर्सिंग कालेज अनगड़ा के संस्थापक कुलदीप सिंह थे। कुलदीप सिंह ने कहा कि स्पोर्टस अब कैरियर का साधन बन गया है। आप स्पोटस् में बेहतर कैरियर बना सकते है। विशिष्ट अतिथि नवीन सोनी, गोपाल केडिया, पिंकी सिंह, इन्द्राणी रोय थी। शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व फुटबाल के दोनों वर्ग का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, डा. रिझू नायक, अध्यक्ष राजू नायक, सिकंदर अंसारी, शिबू मुंडा, रोहित करमाली, संतोष महतो, सज्जाद अंसारी, मनक करमाली, दीपक मुंडा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.