GA4-314340326 चान्हो में खलारी के मोहननगर निवासी ट्रक ड्राइवर की चाकू गोदकर हत्या

चान्हो में खलारी के मोहननगर निवासी ट्रक ड्राइवर की चाकू गोदकर हत्या


घटनास्थल पर खड़े पुलिस जवान।

Chanho :  बीजूपाड़ा चौक के पास गुरुवार की रात एक ट्रक ड्राइवर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। ट्रक ड्राइवर की पहचान खलारी के मोहननगर निवासी अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है। उसका शव सड़क किनारे एक टायर दुकान के पास पड़ा हुआ था। उसके सिर, सीने, पेट और शरीर में कई अन्य जगह चाकू के जख्म थे। सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। बताया जा रहा है अभिषेक कुमार सिंह गुरुवार की रात को ट्रक में लोहे का सामान लोडकर बेड़ो से पलामू जाने के लिए निकला था। रास्ते में मांडर के सरगांव ग्राम में अपने मामा के घर में रूककर खाना खाने के बाद बीजूपाड़ा की ओर निकल गया था। उसके बाद शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे उसकी लाश मिली। पुलिस के अनुसार, जहां ड्राइवर की लाश मिली, उससे सौ मीटर दूर टांगर जतराटांड़ में उसका ट्रक खड़ा था। टांगर दुर्गा मंडप के समीप काफी मात्रा में जमीन पर खून गिरा था। उसी के बगल में हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पड़ा था। हत्या के सुराग ढुंढ़ने के लिए घटनास्थल पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई थी।


A truck driver resident of Mohannagar, Khalari was stabbed to death in Chanho





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने