जागरूकता कार्यक्रम में शामिल एमवीआई व कॉलेज के स्टूडेंट्स। |
Giridih (Jharkhand) : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत सोमवार को सुभाष बीएड कॉलेज (Subhash B.Ed College) में एमवीआई गिरिडीह द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। "यातायात नियम अपनाएं सुरक्षित झारखंड बनाएं" का नारा दिया गया। कार्यक्रम में MVI गौरीशंकर रवि, MVI मोहम्मद इरफान अहमद, MVI शुभमलाल सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोप्पो व साकेत भारती उपस्थित थे। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है। इसमें लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा हैंड बुक, हिट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन पंपलेट देकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अनुज कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, पूजा, राजेश आदि उपस्थित थे।
Awareness program on road safety held in Subhash B.Ed College
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.