बाबा बैद्यनाथ को बहनोई मानते हैं मिथिलावासी, बसंत पंचमी पर होगा तिलकोत्सव
देवघर पहुंचे मिथिलांचल के लोग। |
यह भी पढ़ें, आप भी देवघर आने की सोच रहे हैं तो जान लें ट्रैफिक रूट
खुले आसमान के नीचे मिथिलावासियों ने डाला डेरा
इससे पहले भैरव की विधि-विधान पूर्वक पूजा करते हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि पहले की तुलना में आज स्थिति बदल गई है। पहले जहां खुले आसमान के नीचे डेरा डाल सकते थे, अब बाउंड्री वॉल के कारण रहने की जगह खोजने में परेशानी होती है। राम छबीला यादव पिछले तीन वर्षों से इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहले ही निकल चुके हैं और 3 फरवरी को बाबा के तिलक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
देवघर में बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनेगी
बसंत पंचमी की तिथि को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय तीर्थपुरोहितों ने बताया कि बसंत पंचमी 2 फरवरी को होगा। पूजा का शुभ मुहूर्त 2 फरवरी की सुबह 7.09 बजे से प्रारंभ होकर 3 फरवरी की की सुबह 9.35 बजे तक रहेगा। इसी तिथि में मां सरस्वती की पूजा होगी। वहीं, मिथिलावासी उदया तिथि को मानकर बाबा का 3 फरवरी को तिलक अर्पित करेंगे।
बसंत पंचमी मेले को लेकर पुख्ता इंतजाम
प्रयागराज के महाकुंभ के कारण इस बार बसंत पंचमी पर भीड़ कम होने की संभावना जताई जा रही है। फिर भी प्रशासन की ओर से बसंत पंचमी मेले को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाबा मंदिर प्रशासक सह डीसी विशाल सागर के निर्देश पर पंडित शिवराम झा चौक से लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स, सुविधा केंद्र, नाथबाड़ी आदि जगहों में लगी बैरिकेडिंग को दुरुस्त करने तथा संस्कार मंडप सहित वैसे सभी जगह जहां पर कतार को सुव्यवस्थित करने के लिए स्पाइरल लगाया गया है। उसे ठीक रखने का निर्देश दिया गया है। बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में लगे बिजली व सीसीटीवी के वायर को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।
Baba Baidyanath Temple: One lakh Mithila residents reached Deoghar, will offer Tilak to Baba on Basant Panchami
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.