|
बेहोश पड़े तीनो घायल। |
Angara (Ranchi): राहे-सिल्ली मार्ग पर कोटामदाग के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार पति-पत्नी और उसका बच्चा घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग बाइक से सिल्ली से राहे की ओर आ रहे थे। बीच सड़क में एक अचानक से बाइक के आगे एक गाय आ गई। बाइक सवार ने गाय को ठोकर मारा और सभी बीच सड़क में गिर गए। बच्चे को गंभीर रूप से सिर में चोट लगी है काफी खून बह रहा है। घायलों का नाम पता मालूम किया जा रहा है समाजसेवी और भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार के प्रयास से एंबुलेंस टीम को बुलाया गया और घायल को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया।
Breaking: Horrific accident on Rahe-Silli road, three in critical condition
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.