★ सीएम ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया
★ गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी बालिका +2, दुमका और झांकियों में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिला पहला पुरस्कार।
Dumka : 76वें गणतंत्र दिवस (76th Republic day) के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर राज्य की जनता को संबोधित किया। साथ ही, समारोह में जिले के स्व. पतरू राय की पत्नी परवतिया देवी को सम्मानित किया। परवतिया जिले के सरैयाहाट ब्लॉक के परसदाहा गांव की रहनेवाली हैं। मौके पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एनसीसी +2 (बालिका) दुमका को प्रथम, आईआरबी- 01 जामताड़ा महिला प्लाटून को द्वितीय और गृह रक्षा वाहिनी, दुमका को तृतीय पुरस्कार से नवाजा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने फर्स्ट इन कमांड, परीक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक दुमका डॉ. मोहम्मद सैयद मुस्तफा हाशमी, सेकंड इन कमांड, परीक्ष्यमान सहायक पुलिस उपाधीक्षक दुमका आकाश भारद्वाज एवं राष्ट्रगान में संत टेरेसा उच्च विद्यालय, दुमका और बैंड में हजारीबाग पुलिस अकादमी को सम्मानित किया।
इन विभागों की झांकियों को मिला पुरस्कार
◆ प्रथम पुरस्कार- महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
◆ द्वितीय पुरस्कार- वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जिला ग्रामीण विकास शाखा, दुमका
◆ तृतीय पुरस्कार- पुलिस विभाग, दुमका
मुख्यमंत्री के हाथों इन कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें रानी सोरेन, स्वाती राज, राजू बांद्रा, मेघा बेसरा, पवन कुमार मिश्रा, बासुकीनाथ चतुर्वेदी, अर्पिता प्रसाद, बसंती हेंब्रम शामिल रहें। समारोह में विधायक बसंत सोरेन, विधायक आलोक कुमार सोरेन, विधायक डॉ. लुईस मरांडी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, संताल परगना के आयुक्त लालचंद दादेल, आईजी क्रांति कुमार, डीआईजी अंबर लकड़ा, जिला के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार आदि वरीय पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने झंडोतोल से पूर्व पुलिस लाइन मैदान, दुमका स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
CM hoisted the national flag in Dumka, NCC girl students participated in the parade
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.