GA4-314340326 काड़ा पूजा को लेकर समिति के सदस्यों ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

काड़ा पूजा को लेकर समिति के सदस्यों ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

angara(ranchi)  28 जनवरी को लगनेवाले जशपुर के प्रसिद्ध काड़ा पूजा मेला को लेकर रविवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार मुंडा व संरक्षक पारसनाथ भोगता ने बताया कि इस बार मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई बदलाव किया जा रहा है। मेला में छह सौ से अधिक बकरा की पूजा की जाती है। आसपास के गांव में काड़ा पूजा को लेकर काफी उत्साह है। इसकी अपनी मान्यता है। इस मौके पर संरक्षक कोषाध्यक्ष जयनंदन सिंह, नंदलाल राम, महावीर भोगता, बिनोद रजवार, फारूक खान, प्रकाश यादव, सुरेश करमाली, सीताराम रजवार, बलराम पाहन, जगदीश रजवार आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने