GA4-314340326 विकास योजनाएं समय पर पूर्ण करें, पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखें: मंत्री

विकास योजनाएं समय पर पूर्ण करें, पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखें: मंत्री

 *मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह जिले में चल रहीं विकास योजनाओं की समीक्षा की, अफसरों को दिए निर्देश 

समीक्षा बैठक में उपस्थित सुदिव्य सोनू व कल्पना सोरेन।

Amit Sahay / Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में  नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू (Sudivy kumar Sonu) की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सबसे पहले मंत्री और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मंत्री ने मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, इन योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कल्पना सोरेन, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा सहित जिले के सारे अधिकारी उपस्थित थे।

अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश 

मंत्री ने उपायुक्त से बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने को कहा। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ ससमय लाभुकों को मिले, यह सुनिश्चित करें। अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने और समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में मंत्री ने सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अबुआ आवास की प्रगति, लाभुकों के चयन व अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी ली। साथ ही, सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। 


Complete development plans on time, take full care of transparency: Minister



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने