विवाद का मूल कारण गेतलसूद डैम में बोटिंग पर वर्चस्व
12 जनवरी को बैठक कर पवन कुमार महतो को अध्यक्ष बनाया गया। 13 जनवरी को दूसरी बैठक हुई जिसमें धनकिशोर महतो को अध्यक्ष बनाया गया। पवन कुमार महतो बताते है 31 जनवरी को होनेवाले टुसू मेला की भव्य तैयारी चल रही है। हुरपू पखना गांव गेतलसूद डैम में डूबा हुआ गांव है। यहां के विस्थापित जहां संभव हो सका जमीन लेकर बस गये। हमारी कमिटि में ऐसे लोगों को ही रखा गया है। बाहर का कोई नही है। जमीनें हमारी गई तो मेला भी हम ही लगायेंगे। मेला के बहाने सभी विस्थापित परिवारों को एक मंच पर लाने का प्रयास है।
सूत्रों ने बताया कि इस विवाद के मूल में गेतलसूद डैम में हो रही बोटिंग पर वर्चस्व है। दोनों पक्ष के लोग टुसू मेला के बहाने शक्ति परीक्षण कर बोटिंग व अन्य आय के स्त्रोत पर वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे है। एक पक्ष की ओर से 26 जनवरी व दूसरे पक्ष की ओर से 31 जनवरी को एक ही स्थान पर टुसू मेला का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार यहां पर टुसू मेला का आयोजन हो रहा है। टुसू मेला के आयोजन को लेकर गांव भी दो गुट मे बंट गया है। ज्ञात हो कि इस वर्ष अचानक से बोटिंग कराने वालों की संख्या बढ़ गई है। एक दर्जन से अधिक बोट प्रतिदिन पर्यटकों के लिए चलाया जा रहा है। साथ ही जगह जगह दुकान व पार्किंग शुल्क के बहाने आय का स्त्रोत बढ़ गया है। इस आय पर वर्चस्व को लेकर ही मेला का आयोजन किया जा रहा है।
मेले के बहाने सभी विस्थापित परिवारों को एक मंच पर लाने का प्रयास: पवन कुमार महतो
पवन कुमार महतो |
दूसरी कमेटी में बाहरियों का कब्जा: धनकिशोर महतो
धनकिशोर महतो |
दूसरी कमेटी के अध्यक्ष धनकिशोर महतो बताते है दूसरी कमेटी में हुरपू पखना विस्थापित मोरचा के नाम पर बाहर के लोगों को कमिटि में रखा गया है। इस कमेटी में एक ही जाति के लोग है। जबकी हमारी कमेटी में आगरटोली, लाधुपटोली के सभी जाति के लोग शामिल है। बकायदा बैठक कर कमिटि का गठन किया गया है। जबकी पहले पक्ष के बगैर रजिस्ट्रर मैंटेन किए ही कमिटि का गठन किया गया है। हमलोग 26 जनवरी को भव्य टुसू मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है।
दोनों कमेटियों का हुआ गठन, दोनाें पक्ष कर रहा टुसू मेला की जोरदार तैयारी
दोनों कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार है। 26 जनवरी को होनेवाले टुसू मेला का अध्यक्ष-धनकिशोर महतो, उपाध्यक्ष-बिहारी महतो, भुनेश्वर करमाली, संतोष पाहन, मकर मुंडा, विजय रजवार, सचिव-सूरज मुंडा, उपसचिव-राजेश महतो, मंगल महतो, कुंवरलाल महतो, विजय भोगता, कोषाध्यक्ष-अनिल भोगता, उपकोषाध्यक्ष - अजय रजवार, मनोहर महतो, संदीप महतो, दिलीप मुंडा, मुख्य संरक्षक-तीरथनाथ महतो को बनाया गया। जबकी 31 जनवरी को होनेवाली कमिटि का अध्यक्ष अध्यक्ष पवन कुमार महतो, सचिव गजेन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष हरिकुमार महतो, उपाध्यक्ष मनीष कुमार महतो, कृष्णा महतो, उपसचिव शैलेन्द्र महतो, मुख्य संरक्षक बलिराम महतो, सहकोषाध्यक्ष बिनोद महतो, मुकेश महतो को बनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.