जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना
Deoghar : जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घर में सोई 11 साल की बच्ची का हाथ-पैर बांध उसके सौतेले पिता ने बलात्कार किया। वारदात के समय बच्ची की मां भी उसके बगल में सोई थी। बेटी के छटपटाने की आवाज सुनकर मां जगी तो अपने पति को वहसी रूप देख हैरत में पड़ गई। पत्नी का पैर पकड़ कर पति अपनी गलती पर माफी मांगने लगा। लेकिन महिला सख्त हुई तो आरोपी सौतेला पिता घर से फरार हो गया। घटना को लेकर बच्ची की मां ने अपने पति पर जसीडीह थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
क्या है मामला
Þपुलिस को दिए आवेदन में महिला का कहना है कि 29 जनवरी की अहले सुबह हमलोग सभी घर में सोए थे। तभी मेरे पति ने बेटी का साड़ी से हाथ-पैर और मुंह बांध दिया और उसके साथ गलत काम किया। बच्ची के छटपटाने की आवाज सुनकर नींद खुली तो पति पैर पकड़ कर माफी मांगने लगा और फरार हो गया। बाद में महिला ने बच्ची का हाथ-पैर खोला और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Crime: In Deoghar, stepfather raped 11 year old daughter after tying her hands and legs
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.