GA4-314340326 शंकर घाट टुसू मेला में उमड़ी भीड़, सिल्ली विस में शुरू हुआ टुसू मेला का दौर

शंकर घाट टुसू मेला में उमड़ी भीड़, सिल्ली विस में शुरू हुआ टुसू मेला का दौर

angara(ranchi)  शंकर घाट टुसू मेला बरवादाग में मंगलवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेला में शामिल होने के लिए नाचते गाते टुसू के साथ सिल्ली, जोन्हा, राहें, सोनाहातू से श्रद्धालु पहुंचे। पिछले पांच दशक से उरांवगढ़ा नदी के किनारे स्थित शंकर घाट में टुसू मेला का आयोजन किया जा रहा है। पूजा रमेश पांडेय ने कराया। इसी के साथ सिल्ली विस क्षेत्र के पांच परगना इलाके में टुसू मेला का दौर शुरू हो गया। आगामी एक पखवाड़ा तक सिल्ली विस के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन टुसू मेला का आयोजन होता रहेगा। मुख्य आर्कषण चौड़ल प्रतियोगिता, महिला झूमर नाच, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मुर्गा लड़ाई रहा। मेला का नेतृत्व मेला समिति के अध्यक्ष ग्रामप्रधान अमित सिंह मुंडा उर्फ गडाम व संचालन कोषाध्यक्ष सोनाराम सिंह मुंडा ने किया। बंगाल की महिला झूमर टीम ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। चौड़ल प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया गया। अतिथि के रूप में गेतलसूद उपमुखिया शंकर बैठा, समाजसेवी भीष्मा लोहारा, प्रदीप साहू, गणेश पातर आदि शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में सचिव मुकेश महतो, उपाध्यक्ष अशोक मुंडा, सत्यनारायण मुंडा, रोहित मुंडा, रूपेश अहीर, कुंदन लोहरा, तुलसी अहीर, राजकिशोर महतो, करण महतो, उमेश महतो, राम मुंडा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने