GA4-314340326 किसान मेला पतराहातु में उमड़ी भीड़

किसान मेला पतराहातु में उमड़ी भीड़

silli(ranchi) ग्रामीण विकास केंद्र के तत्वाधान में आयोजित 36 वां गणतंत्र किसान टुसु मेला, पतराहातु में सम्पन्न हो गई। मेले परिसर में काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण पूरे जोश-खरोश के साथ ढोल-नगाड़ा, चौड़ल और सांस्कृतिक-दल के साथ उमड़ पड़े। विधायक अमित कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा टुसु मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसको बचाना हमारी नई पीढ़ी के लिए एक चुनौती है। कार्यक्रम को माकपा नेता सुफल महतो, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो, कृषि विभाग के अनिल सिंह एवं भजोहरी महतो आदि ने भी संबोधित किया। मेला में टुसू प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक दल को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। टुसू चौड़ल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कारेयाडीह,  द्वितीय पुरस्कार बादालु एवं तृतीय पुरस्कार तुंकू के टुसू चौड़ल समिति को दिया गया। मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र पश्चिम बंगाल के छ: नृत्य दल, सरायकेला के झूमर दल एवं अनगड़ा का पांता नृत्य दल रहा। गणतंत्र किसान मेला में कृषि- प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें 175 किसानों को स्प्रेयर, कुदाल, हल एवं विभिन्न तरह के कृषि सामग्री देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर हलधर महतो, कैलाश महतो, कृष्णा प्रमाणिक, भुवनेश्वर महतो, श्रीपद महतो, अक्षय महतो, अश्विनी महतो, नरसिंह महतो, दिनेश महतो, विनोद महतो, शैलेश हाजरा, चितरंजन महतो, गोबिंद महतो, भूपेंद्र महतो, महावीर महतो, गोपाल मांझी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने