GA4-314340326 डीसी ने श्रेष्ठ मुखिया को किया सम्मानित बोले, प्रखंडों में बना आबुआ ग्रुप का करें सदुपयोग

डीसी ने श्रेष्ठ मुखिया को किया सम्मानित बोले, प्रखंडों में बना आबुआ ग्रुप का करें सदुपयोग

 

ormanjhi/(ranchi) रांची जिला के ओरमांझी प्रखण्ड के रुक्का में शनिवार को मुखिया व उपमुखिया के क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसका आयोजन रांची जिला प्रशासन ने किया। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में डीडीसी दिनेश कुमार यादव, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ उपस्थित थे। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विभाग द्वारा चलाये जा रहे विकास व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 

अबुआ ग्रुप का करें सदुपयोग: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री

कार्यशाला में उपायुक्त ने पूछा कि कौन-कौन अबुआ ग्रुप से जुडे़ हैं? उपायुक्त ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, जिला प्रशासन की गतिविधियों एवं द्विपक्षीय संवाद हेतु जिला के सभी प्रखण्डों के लिए अबुआ ग्रुप बनाया गया है। इस गु्रप में बीडीओ, सीओ, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी/कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारों एवं अन्य लोगों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय, प्रखंड/अंचल एवं पंचायत कार्यालय सही से काम करेंगे तो ग्रामीण क्षेत्र का विकास संभव है। उन्होंने सभी लोगों से अबुआ ग्रुप से जुड़ने की अपील की। 

शिक्षक देर से स्कूल आयें तो अबुआ साथी को बताये: उपायुक्त

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी मुखिया एवं उपमुखियागणों को जिला प्रशासन द्वारा जनशिकायत हेतु जारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 (अबुआ साथी) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला में सरकारी काम-काज में किसी तरह की अनियमितता होती है तो अबुआ साथी पर शिकायत करें। जिला प्रशासन द्वारा 24x7 सेल बनाकर अबुआ साथी पर आये शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है। श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक लेट से स्कूल आते है, स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम आ रही हैं या नहीं आदि अनियमितता से संबंधित शिकायत अबुआ साथी पर करें।

सभी को मिलकर समाधान ढूंढना है: उपायुक्त

डीसी रांची ने कहा कि जिला के सभी पंचायतों का सर्वांगीण विकास करना है और इसके लिए सभी को मिलकर समाधान ढूंढना है। उन्होंने कहा कि आप सभी के साथ मिलकर काम करने को जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर 15 दिनों में सभी मुखियागणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद हो। उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन करनेवाले मुखिया-उपमुखिया है। सभी पंचायत भवनों में पानी, बिजली, इंटरनेट, कम्प्यूटर, शौचालय आदि बुनियादी सुविधाएं होगी तो संचालन ठीक से होगा। उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा कार्य करनेवाले मुखिया को सम्मानित किया जायेगा। 

आप सभी का सहयोग और सुझाव चाहिए: उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों के सुदृढ़ीकरण के लिए आप सभी का सहयोग और सुझाव चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सभी मुखियागण, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ सप्ताह में एक दिन बैठक करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सचिव और सेवक के पंचायत भवन में उपस्थित रहने हेतु रोस्टर भी तैयार किया गया है। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सुझावों के क्रियान्वयन की दिशा में भी सभी बीडीओ कार्य करें। 

ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरु होगा टॉक टू डीसी कार्यक्रम

उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए टॉक टू डीसी कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी। उन्होंने बताया कि महीने में एक बार टॉक टू डीसी कार्यक्रम होगा। उपायुक्त द्वारा सभी पंचायतों को एक्टिव रहते हुए रांची को मॉडल डिस्ट्रिक बनाने की दिशा में प्रयास करने की बात कही गयी। 

अफीम की खेती एवं नशापान के खिलाफ शपथ

उपायुक्त ने सभी को अफीम की खेती के विरुद्ध शपथ दिलाया गया। कहा कि सभी नशापान को लेकर सतर्क रहें और हड़िया-दारु बेचने वाली महिलाओं को भी मुख्यधारा से जोडें। उन्होंने रोजगार देने के नाम पर ठगी करनेवालों से भी सावधान रहने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि शंका होने पर ऐसे लोगों के बारे में जिला प्रशासन को  जानकारी दें।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने