अनगड़ा। जोन्हा के खाता संख्या 163 प्लाट नंबर 1004 रकबा 5.80 एकड़ भूमि(जंगल झाड़ी) को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को अनगड़ा के अंचल पदाधिकारी राजू कमल को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का नेतृत्व जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा व ग्रामप्रधान रिझुवा मुंडा कर रहे थे। ज्ञापन में कहा गया कि दो वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने उक्त भूखंड में जीएम लैंड को लेकर एक नोटिश बोर्ड लगाया था। इसके बावजूद जोन्हा के एक दबंग युवक ने उक्त जमीन की तार फेंन्सिंग से घेराबंदी कर अतिक्रमण कर कब्जा में कर लिया। जबकी इसी भूखंड में से 1.34 एकड़ भूमि को उक्त युवक के ही एक परिचित रांची निवासी ने कब्जा कर रखा है। वर्तमान में उक्त् भूखंड की कीमत करीब सात करोड़ रूपये आंकी जा रही है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjbVfmScSKVP8S4Jrr3a7ijMqsvtl8zWD9PjIRpp8YpILiOmNJxK48TyDtM7hqPERTcUTKEMn_7ZKjztCrv6CTvtDSA_gz6bq3nasJ_em5jlyzxlCyK8xianu49RgDR7rGq8jKoVshBL6Slvcr97b9UI5V0k2AVkpzbeRDUMXfYgzmRzVhbgWzwzvfJ5BU/s320/WhatsApp%20Image%202025-01-11%20at%2021.05.08_d33e05d5.jpg) |
जीएम लैंड का नोटिश लगाते |
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कर उसपर एक स्टेडियम बनाया जाए। ज्ञापन सौंपनेवालों में ग्राम प्रधान चरका मुण्डा, लेपसर ग्राम प्रधान बसंत पाहन, डहुवा ग्राम प्रधान राजेन्द्र उरांव, बरवादाग ग्राम प्रधान गणेश बेदिया, गुड़ीडीह ग्राम प्रधान भीम सिह॔ मुण्डा, रूपडू ग्राम प्रधान महाबीर मुण्डा, सामाजिक कार्यकर्ता हरदयाल मुण्डा, सालिखराम मुण्डा, माया बेदिया, मधु लोहरा, विजय खलखो, बिरसा मुण्डा, संजय मुण्डा वार्ड सदस्य राजेश कच्छप, सोनू उरांव, सोमरा उरांव आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.