GA4-314340326 Deoghar : पावर ब्लॉक से जसीडीह रूट पर 31 ट्रेनें प्रभावित

Deoghar : पावर ब्लॉक से जसीडीह रूट पर 31 ट्रेनें प्रभावित

 

Deoghar/  आसनसोल रेल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन के बीच फुट ओवरब्रिज हटाने और सीमित ऊंचाई वाले सब-वे और फुट ओवरब्रिज शुरू करने के लिए रविवार को रेलवे की ओर से पावर और ट्रैफिक ब्लॉक किया गया था। इससे जसीडीह रूट पर 31 प्रभावित रही। नतीजतन, यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद काम खत्म होने के बाद रेल परिचालन सामान्य हो गया। पावर ब्लॉक के कारण सीतारामपुर, जसीडीह, झाझा के बीच चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द करने के साथ मार्ग परिवर्तन समेत कुछ ट्रेने को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया था। पावर ब्लॉक खत्म होने के बाद कई ट्रेनों लेट से चली।

देखे वीडीओ: 

ये ट्रेनें रद्द थीं :  रेलवे के हवाले से मिली जानकारी के रविवार को गाड़ी संख्या- 63562 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू, गाड़ी संख्या- 63298 झाझा-देवघर मेमू, ट्रेन नंबर- 63209 देवघर-पटना मेमू, ट्रेन नंबर- 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 63570 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू, ट्रेन नंबर- 63545 अंडाल-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू, ट्रेन नंबर- 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, ट्रेन नंबर- 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 63573 जसीडीह-किऊल मेमू, ट्रेन नंबर- 63574 किऊल-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई थी।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने