Deoghar (Ranchi): जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के बीचगढ़ा गांव स्थित जंगल में एक पेड़ से फंदे से लटका एक अधेड़ का शव मिला है। मृतक की पहचान कौड़ी यादव (58) के रूप में हुई है, जो बीचगढ़ा का रहने वाला था। घटना की जानकारी पाकर रिखिया पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि कौड़ी यादव रविवार को दिन में घर से गुस्सा होकर निकल गए थे। इसके बाद वे लौट कर नहीं आए। शाम में घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की, लेकिन पता नहीं चला। सोमवार सुबह में खोजबीन के दौरान जंगल में परिजनों को कौड़ी यादव की लाश फंदे से लटकी मिली। इसके बाद रिखिया थानेदार दीपक कुमार साव ने मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कौड़ी मानसिक रूप से कमजोर था। वहीं परिजन इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं।घटनास्थल पर जुटे लोग।
Deoghar: Dead body of a middle-aged man found hanging on a tree in Bichgadha village of Rikhiya.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.