* सुरक्षा माह को लेकर डीटीओ ने चलाया जागरूकता अभियान
Deoghar (Jharkhand): सड़क सुरक्षा माह 2025 जागरूकता अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द के नेतृत्व में रोज एट रोड अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट लगाए चालकों को डीटीओ ने गुलाब का फूल दिया और माला पहनाया। साथ ही यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया। स्थानीय टावर चौक पर डीटीओ ने यातायात नियम तोड़ने वाले कई वाहन चालकों को फाइन काटने के बजाय उनसे जागरूक किया। डीटीओ ने ऐसे चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियम के अनुरूप की वाहन चलाने के लिए कहा गया एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेवार होने से सड़क दुर्घटना से बचाव का भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, मोटरयान निरीक्षक देवघर अमित झा, सुभाष तिग्गा, प्रथम कुमार रजवार, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक प्रविंद कुमार, आईव टीव सहायक अजय कुमार एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
Deoghar: Drivers without helmets and seat belts welcomed with flowers
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.