GA4-314340326 Deoghar : सब्जी मंडी में पहले चोरी, फिर दो राशन दुकान में लगाई आग

Deoghar : सब्जी मंडी में पहले चोरी, फिर दो राशन दुकान में लगाई आग

दुकान में जले और बिखरे हुए सामान।

 Deoghar (Jharkhand): सब्जी मंडी स्थित मीना बाजार में बीती रात दो दुकान में आग लग जाने से तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ। दोनों दुकानों किरानें की है। आग में महंगे मसाले, चावल की बोरियां आदि जली है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने पहले  दुकान में चोरी की और फिर आग लगा दी। आग में दुकानदार पप्पू केसरी और शिव प्रसाद केसरी की दोनों दुकानों जल गई। पप्पू केसरी ने बताया कि सोमवार देर रात 12.45 बजे पड़ोसी दुकानदारों ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। इस सूचना पर दुकान पहुंचे तो सारा सामान जल कर राख हो गया था। मेरे दुकान में करीब दो लाख का सामान थी। वहीं पड़ोसी शिव प्रसाद केसरी की दुकान का करीब एक लाख का समान जला। दोनों दुकानदारों ने नगर थाने में घटना की लिखित शिकायत दी है।

नशेड़ियों की करतूत, भयभीत है दुकानदार

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सब्जी मंडी बंद होने के बाद रात में यहां नशेड़ियों की अड्डेबाजी होती है। उन्हीं लोगों ने दुकान में चोरी की, फिर आग लगा दी। स्थानीय दुकानदार नशेड़ियों की करतूत से परेशान हैं। मंडी में ज्यादातर अस्थाई दुकानें हैं। इस कारण नशेड़ियों को चोरी का मौका मिलता है।

8 घंटे बाद पहुंची पुलिस, दुकानदारों में आक्रोश

घटना की सूचना देने के बाद भी नगर थाने की पुलिस 8 घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस के इस रवैये से दुकानदारों में भारी आक्रोश है। स्थानीय दुकानदारों ने जिले के पुलिस कप्तान से सब्जी मंडी में सुरक्षा देने की मांग की है।



Deoghar: First theft in vegetable market, then two grocery shops set on fire



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने