चुल्हिया स्पाटिक दिव्यांग अनाथालय में संघ के पदाधिकारी। |
Deoghar (Jharkhand): बैद्यनाथ सेवा संघ के सदस्यों ने मंगलवार को मोहनपुर प्रखंड के चुल्हिया स्पाटिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय व अनाथालय में अनाथ और दिव्यांग बच्चों के बीच मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। मौके पर संघ की सचिव सह झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीलम देवी ने सभी बच्चों को दही-चूड़ा, तिलकूट खिलाया और उनके साथ समय बिताया। डांस और संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनाथ और दिव्यांग बच्चों को खूब मस्ती की। नीलम देवी ने बताया कि घर में सभी लोग मकर संक्रांति मनाते हैं, लेकिन हमलोगों ने अनाथ और दिव्यांग बच्चों के साथ कुछ खुशियां बांटी और उनके साथ त्योहार सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, निखिल सिंह, प्रखंड संगठन सचिव अधिवक्ता श्रीकांत यादव, समाजसेवी पुरुषोत्तम यादव, हेमंत चौधरी, विद्यालय के शिक्षक मनोज यादव, शिक्षिका सोनी मरांडी उपस्थित थीं।
खुशी में बच्चे जमकर थिरके
Deoghar: Makar Sankranti celebrated with orphan and disabled children, the happiness of the children was worth seeing
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.