*कमरे से दुर्गंध आने पर घरवालों ने दी पुलिस को सूचना
*देवघर के एक प्राइवेट अस्पताल में करती थी नौकरी
Deoghar (Jharkhand): बाजला चौक (Bajla chouk) के पास एक मकान से नगर थाने की पुलिस ने एक युवती की सड़ी-गली लाश बरामद की है। मृतका की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के टेटीखोला आरा निवासी 30 वर्षीय ब्यूटी राणा के रूप में हुई है। वह एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज के पद पर नौकरी करती थी। उसके कमरे से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे नगर थाने के SI अरुण दत्त शर्मा जब कमरे में गये, तो अंदर की हालत देखकर दंग रह गए। कमरे में शराब व बियर की खाली बोतलें पड़ी हुई थीं। पुलिस ने युवती के संबंध में मकान मालिक सहित आसपास मौजूद लोगों से जानकारी ली। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर, घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी गई है। मकान मालिक बीपी सिंह ने पुलिस को बताया कि युवती उनके घर में किराए पर रहती थी। शुक्रवार सुबह साफ-सफाई के दौरान उसके कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी।
तीन-चार दिन से नहीं आ रही थी ड्यूटी
प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ब्यूटी तीन-चार दिन से ड्यूटी नहीं आ रही थी। पुलिस मृतका के परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.