GA4-314340326 Deoghar : पुल निर्माण कार्य को रैयतों ने रोका, ग्रामीणों से झड़प, पहुंची पुलिस

Deoghar : पुल निर्माण कार्य को रैयतों ने रोका, ग्रामीणों से झड़प, पहुंची पुलिस

* मोहनपुर प्रखंड के बलजोरा-रिखिया के बीच मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण का काम

घटनास्थल पर जुटी भीड़।

Deoghar (Jharkhand): जिले के मोहनपुर प्रखंड के बलजोरा-रिखिया के बीच मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना तहत पुल निर्माण कार्य हो रहा है। इसका कुछ रैयत विरोध कर रहे हैं। सोमवार को उक्त रैयतों ने निर्माण कार्य को रोक दिया। इससे ग्रामीणो के साथ रैयतों की झड़प हो गई। मामले की जानकारी पाकर रिखिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, बलजोरा गांव के पास जोरिया में पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे कुछ रैयतों द्वारा कार्य को रोक दिया गया। इसके बाद संवेदक के द्वारा लिखित आवेदन अंचलाधिकारी मोहनपुर को जांच के लिए दिया गया था। वहीं भूमि निरीक्षण के लिए राजस्व उप निरीक्षक, अंचल अमीन, प्रभारी अंचल निरीक्षक के द्वारा जांच किया गया। जांचोपरांत जमीन कदीम परती पाई पाई। जिसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा रिखिया थाना को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया। संवेदक के द्वारा सोमवार को जेसीबी के माध्यम से कार्य किया जा रहा था। इस दौरान कुछ रैयतों के द्वारा काम को रोक दिया गया। जिसके बाद अन्य ग्रामीण इकट्ठा होकर कार्य करवाने लगे। इससे रैयत एवं ग्रामीणों के बीच काफी देर तक झड़प हो गई। मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा रिखिया थाना को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया एवं कार्य को तत्काल रोक दिया गया

एसडीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को भूमि की जांच करने का निर्देश दिया है। एक-दो दिन में जमीन की मापी करवा कर रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

                        - अमृता कु्मारी, सीओ, मोहनपुर



Deoghar: Peasants stopped bridge construction work, clash with villagers, police arrived



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने