GA4-314340326 Deoghar : टाई ब्रेकर में रूपनारायणपुर देशबंधु क्लब 5-3 से विजयी

Deoghar : टाई ब्रेकर में रूपनारायणपुर देशबंधु क्लब 5-3 से विजयी

  देवघर में बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

विजयी टीम के खिलाड़ी।

Deoghar : केकेएन स्टेडियम में शुक्रवार से केकेएन टूनार्मेंट उर्फ बालो दा मेमोरियल फुटबॉल  प्रतियोगिता शुरू हो गया। उदघाटन मैच रूपनारायणपुर के देशबंधु फुटबॉल क्लब और दुमका के बीच खेला गया। काफी संघर्षपूर्ण खेल में देशबंधु क्लब ने टाई ब्रेकर में 5-3 से जीत दर्ज की। निर्धारित समय में दोनों ही टीमें 1-1 के बराबरी पर थी। मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने काफी मौकों को गंवाया। मौके पर संदीप गोस्वामी, बोको दा और कार्तिक बागची ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं केकेएन ग्रुप के अध्यक्ष राकेश नरौने  उर्फ सुरग्गा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रो. सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल झा उर्फ मिंटू, मंत्री  अरुणानंद झा, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा चंद्रशेखर खवाड़े ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन में शुभमय दास, मनोज सोरेन, किशन दास, राजा विश्वास, गणेश श्रृंगारी, रेफरी इंचार्ज के रूप में संजय चटर्जी और कर्मयोगी समाज के सदस्यों ने सहयोग किया। मौके पर केकेएन ग्रुप के सचिन मिश्रा, सोमेश पंडित, अमनदीप, प्रताप दुबे, अरविंद झा, अरुण चरण मिश्र, लक्ष्मी रवानी, राजीव चौधरी, विकास चौधरी, बजरंगी, इंद्रदेव सिंह मौजूद थे। खिलाड़ियों के प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, अल्पाहार आदि की की व्यवस्था मैदान में आयोजन समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई है।


Deoghar: Rupnarayanpur Deshbandhu Club wins 5-3 in tie breaker




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने