*देवघर में साल में चार नवरात्रि मनाई जाती है
Deoghar (Jharkhand): पौष मास की सप्तमी यानी सोमवार से देवनगरी में शाकंभरी दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है। देवघर में चारों कल्पों में दुर्गा पूजा होती है। सप्तमी पर पूजा-पंडालों के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। इसके बाद मां के दर्शन और पूजन को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। इससे पूर्व सप्तमी तिथि पर मां बेलवरनी के महास्नान के पश्चात डोली में बैठाकर पूजा मंडप लाया गया, जहां नवपत्रिका पूजन के साथ Þशाकंभरी दुर्गा पूजा आरंभ हुई। शहर में कई स्थानों पर शाकंभरी दुर्गा पूजा हो रही है, जिसमें घड़ीदार घर, वीआईपी लॉज, हाथी पहाड़, त्रिकुट पहाड़, बसंती मंडप, भैरव घाट, कटाल काली, बेलबन आदि स्थान शामिल हैं। वीआईपी लॉज में शाकंभरी दुर्गा पूजा के साथ-साथ शिव शक्ति महायज्ञ भी हो रहा है। यज्ञ के मंत्र से माहौल भक्तिमय हो गया है। बेलवन में ब्राह्मण समाज के द्वारा पिछले दस वर्षों से शाकंभरी दुर्गा पूजा की जा रही है, जिसमें समिति के अध्यक्ष अमित पराशर, प्रशांत पराशर, नीरज झा, सीडी झा, मनीष राज,राहुल झा, कामदानंद झा, रमेश श्रृंगारी, आस्तिक श्रृंगारी, जीतेंद्र झा, आलोक नरौने की अहम भूमिका रहती है।
Deoghar: Doors of pandals opened on Saptami of Shakambhari Durga Puja
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.