GA4-314340326 Deoghar : चित्तोलोढ़िया दुर्गा मंदिर में डेढ़ लाख की चोरी

Deoghar : चित्तोलोढ़िया दुर्गा मंदिर में डेढ़ लाख की चोरी

 *दानपेटी और साउंड सिस्टम ले उड़े चोर
*चोरी के बाद मंदिर में भजन का प्रसारण बंद
*मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कुंडा थाने में की लिखित शिकायत
 

इसी ग्रिल को काटकर घुसे थे चोर।

Deoghar: कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया दुर्गा मंदिर में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर से दानपेटी और साउंड सिस्टम चुरा लिया। सुबह में पुजारी कार्तिक पांडेय मंदिर की साफ-सफाई को आए तो वारदात का पता चला। इसके बाद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम मंडल, त्रिपुरारी पांडेय व अन्य सूचना दी गई। चोरों ने दान की राशि पेटी समेत चुरा लिया है। वहीं ग्रील तोड़ कर साउंड सिस्टम भी ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख के करीब है। मंदिर समिति ने घटना की सूचना कुंडा थाने को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। इस मामले में मंदिर समिति की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों ने चंदा कर मंदिर के लिए साउंड सिस्टम खरीदा था, जिससे सुबह-शाम भजन का प्रसारण होता था। इससे पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो जाता था। लेकिन साउंड सिस्टम के चोरी हो जाने से भजन का प्रसारण बंद हो गया है।

सुनिए क्या कह रहे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष 





Deoghar: Theft of Rs. 1.5 lakh in Chittolodiya Durga Temple



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने