सर्टिफिकेट के साथ सफल स्टूडेंट्स।
Deoghar (Jharkhand): जल संरक्षण संवर्धन जागरूकता अभियान के तहत रिखिया के बिहारी लाल सर्राफ प्लस-टू विद्यालय में पानी बचाओ जीवन पाओ जल संरक्षण सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जल संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा नवम की नजला कुमारी प्रथम, मुस्कान कुमारी द्वितीय और सोनम कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें अतिथियों ने पुरस्कृत किया। वहीं शेष 15 को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जल संरक्षण के संबंध में समिति के अध्यक्ष नितेश चरण द्वारी ने गांवों में भी जल संरक्षण संवर्धन की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि अब नहीं चेतें तो शहरों के जैसा जलाभाव की स्थिति गांव में भी हो जाएगी। समिति के कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चरण द्वारी ने जल संरक्षण के तरीके, सदस्य प्रह्लाद भगत, कार्यकारिणी सदस्य मोहित कुमार ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुलेखा विश्वास, शिक्षक प्रणब, धीरेन्द्र भारती, कुमारी सुधा साह, श्रद्धा सुमन ने भी अपने विचार प्रकट किए। हर विद्यालय से चयनित छात्रों का फाइनल सर्राफ उच्च में आयोजित होगा। अगला कार्यक्रम उत्क्रमित विद्यालय बलसरा में 24 जनवरी को जल संरक्षण विषय पर होगा। इसके पूर्व में आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय, मातृ मंदिर बालिका विद्यालय, गोवर्धन साहित्य उच्च विद्यालय में भी उक्त प्रतियोगिता हो चुकी है।
Deoghar: class 9th student Najla gets first prize in speech on water conservation promotion
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.