*डीसी ने गणतंत्र दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
Deoghar (Jharkhand): डीसी विशाल सागर (DC Vishal Sagar) ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में होगा। बैठक में डीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर की जाने वाली विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ झंडोत्तोलन के जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सभी आयोजन सरकार द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों के अनुरूप आयोजित करना सुनिश्चित करें। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। झांकियां विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायेगी, जिसमें वर्तमान सरकार की उपलब्धियों एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का झलक दिखेगी। मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, जनसम्पर्क विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, बाबा मंदिर, अग्निशमन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला परिवहन विभाग आदि के द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी।
केकेएन स्टेडियम में सुबह 9:05 बजे होगा झंडोत्तोलन
उपायुक्त ने इस संदर्भ में कहा कि सभी झांकियां जन-आकांक्षाओं के अनुरूप हो। साथ ही साथ इसमें जिला की संस्कृति एवं विकास की गाथाएं दृष्टिगोचर हो। गणतंत्र दिवस पर शहर के सभी चौक-चौराहों को रंगीन रोशनी से सजाने के लिए नगर आयुक्त देवघर को निर्देशित किया। सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण जिला के प्रमुख स्थलों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम K.K.N Stadium) में झंडोत्तोलन सुबह 9:05 बजे होगा। इसके साथ-साथ समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, देवघर, रेड क्रॉस सोसाइटी, सरसकुंज आदि में झंडोत्तोलन होंगे। साथ हो गणतंत्र दिवस की सम्पूर्ण तैयारियों को लेकर 24 को फूल ड्रेस रिहर्सल एवं 26 जनवरी को प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त नवीन, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर राजीव कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर, जिला उत्पाद अधीक्षक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला खेल पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।
Deoghar: A glimpse of the government's achievements will be seen in the Republic Day tableaus
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.