angara(ranchi) नवागढ के सोसो स्थित डेगाडेगी में मंगलवार को स्वर्ण रेखा नदी के किनारे टुसू मेला लगाया गया। इस अवसर पर नागपूरी कलाकार पंकज महली, प्रीती बरला, जगदीश बड़ाईक, अरविंद जीगर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। मुख्य अतिथि मां वैष्णो देवी मंदिर पुंदाग के प्रधान सचिव राकेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, नवागढ मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, पंसस फाल्गुनी शाही, आजसू प्रखंड सचिव धर्मेंद्र सिंह, जगदीश भोगता, संतोष बेदिया, नरेन्द्र नाथ बेदिया, सोमरा बेदिया आदि सामिल थे। मेला आयोजन में मेला समिति अध्यक्ष अजय सिंह, सचिव रोहित शाही, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण महतो, अरूण बड़ाईक, प्रदीप महतो, मनोज महतो, राजेश बड़ाईक, शतीस महतो, राजू करनाली, अमर महतो, निरंजन शाही, नित्यानन्द शाही, प्रकाश महतो, अनन्त महतो, सहदेव मुण्डा, उधव महतो, किशुन बड़ाईक, अक्षय बड़ाईक, आदि का अहम योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.