GA4-314340326 लेंगहातु भेलवा टुंगरी में 21 जनवरी को लगेगा फुटबॉल के जादूगर रहे कांशीनाथ महतो मेला

लेंगहातु भेलवा टुंगरी में 21 जनवरी को लगेगा फुटबॉल के जादूगर रहे कांशीनाथ महतो मेला

 

silli(ranchi)  फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले एजी बिहार रांची के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी काशीनाथ महतो की स्मृति में लगने वाले भेलवा टुंगरी टुसू मेला का इस वर्ष 21 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें फुटबॉल खेल, क्रिकेट खेल ,महिला पता नाच टुसू दर्शनी और मुर्गा लड़ाई का भी आयोजन किया गया है। काशीनाथ महतो अपने जमाने के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी थे। लेंगहातु फुटबॉल क्लब के नाम से उन्होंने फुटबॉल टीम की स्थापना की थी जिसका वह कप्तान थे। एलएफसी की जर्सी में वे 10 नंबर की जर्सी पहनते थे। काशीनाथ महतो को उनकी खेल की जादू देखने के लिए काफी बड़ा भीड़ जमा हो जाता था ।उनके साथ खेलने वालों में मधुसूदन महतो, रामनाथ महतो, भंदु उरांव, नीताई उरांव, श्रीदाम महतो, सूंची राम महतो, बनमाली महतो, भृगु राम उरांव, फूलचंद उरांव, हरेंद्र उरांव, राजेंद्र महतो, रविंद्र महतो, समरा महतो, हराधना महली, रोहिना महतो, बुधराम कर्मकार, अनूप साहू, जोगेंद्र महतो, रंजीत महतो, रंजीत मिंज, राजेंद्र उरांव जैसे खिलाड़ी लेंगहातु फुटबॉल क्लब टीम से खेला करते थे । स्वर्गीय काशीनाथ महतो के निधन से फुटबॉल खेल को बड़ा झटका लगा, लोगों ने उसकी स्मृति में भेलवा टुंगरी लेंगहातु में मेला का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि देते हैं, तथा मेला कमेटी की ओर से उनके साथ फुटबॉल खेलने वाले लोगों को काशीनाथ महतो के परिवार के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया जाता है । मेला में श्रद्धांजलि देने के लिए काशीनाथ महतो का पूरा परिवार उपस्थित रहता है। मेला के आयोजन में मधुसूदन महतो, लक्ष्मण महतो विशाल महतो, विकास महतो, सुभाष महतो, मनोहर महतो, फारूक मोमीन, चांद हुसैन, धनेश्वर बेदिया, बंशीधर उरांव, जीतू महतो, जितेंद्र महतो, हराधना महतो, कैलाश महतो, शिशुपाल महतो, दिलीप मिंज आदि लोगों का बड़ा योगदान है। मेला की मॉनिटरिंग मुखिया लालु राम उरांव की देख रेख में की जा रही है। मेला कमेटी के अध्यक्ष विकास कुमार महतो और सचिव लक्ष्मण महतो के प्रयास से आज काशीनाथ महतो स्मृति भेलवा टुंगरी मेला भव्य आयोजन हो पा रहा है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने