GA4-314340326 ग्राम विकास उच्च विद्यालय सिल्ली: वर्ष 2008 मैट्रिक बैच का हुआ वनभोज मिलन

ग्राम विकास उच्च विद्यालय सिल्ली: वर्ष 2008 मैट्रिक बैच का हुआ वनभोज मिलन

 

silli(ranchi) कोंचो हरिहर मेला स्वर्णरेखा नदी तट पर सोमवार को ग्राम विकास उच्च विद्यालय सिल्ली के वर्ष 2008 मैट्रिक पास आउट बैच के द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य पर वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया।वनभोज में लगभग 16 वर्षों के बाद सभी दोस्त एक साथ मिले। सभी दोस्तों अपने स्कूल के दिनों को और साथ बिताये पलों को याद करते हुए भावुक हो गये। बिपिन चंद्र महतो पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी दोस्त विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्र में विभिन्न पदों पर सेवा दे रहे हैं जैसे  रेलवे, बैंक, शिक्षा, पुलिस, केंद्रीय पुलिस बल, सेना एवं अन्य सरकारी पदों में सेवा दें रहें हैं। साथ कई ऐसे छात्र हैं जो निजी क्षेत्र व व्यवसाय में बेहतर कर रहे है। इस मौके पर बिपिन चंद्र महतो, ऋषिकेश महतो, सुखदेव लोहरा, अजय बाउरी, अजय कोइरी, जीतेन्द्र महतो, राकेश, मिथिल राज, जगतपाल महतो, हराधन गोराई, केशव महतो, राजकुमार, चन्दन, राजू गोराई, अरुण, अमन, नरेश,  गोपी सिंह, पवन, अशोक, बीरु, रवि समेत काफी संख्या दोस्त उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने