*देवघर शहर के बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड में देर रात हुआ हादसा
Deoghar (Jharkhand): साल के आखिरी दिन देवघर में दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड में मंगलवार देर रात हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे से दोनों परिवार में नववर्ष का उत्साह गम में बदल गया। मृतकों में सलौनाटांड निवासी नीरज रजक (25) और नीतीश कुमार महथा (21) शामिल हैं। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, इस कारण बाइक से गिर गिरने पर दोनों को सिर में चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि दोनों युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ न्यू ईयर को लेकर देर रात पार्टी कर रहे थे। पार्टी खत्म होने के बाद देर रात दोनों दोस्त घूमने के लिए टावर चौक गए और वहां से घर लौट रहे थे। बाइक की स्पीड काफी तेज थी, इस कारण परमेश्वर दयाल रोड अनियंत्रित हो गई जिससे दोनों दोस्त बाइक से गिर गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर दोनों युवकों के परिजन सदर असप्ताल पहुंचे। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
Friends returning after celebrating New Year lost control and fell from their bike, both died
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.