angara(ranchi) गेतलसूद तालाब का सौन्दर्यीकरण कराकर छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा। उक्त् बातें राज्यसभा सदस्य डा. प्रदीप वर्मा ने गुरूवार को गेतलसूद तालाब के निरीक्षण के क्रम में कहा। मौके पर भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार साथ में थे। डा. वर्मा ने कहा कि गेतलसूद तालाब के चारों तरफ पीसीसी पथ, गार्डवाल, तालाब की साफ-सफाई, चारों तरफ सोलर लाइटिंग सिस्टम लगाया जाएगा। साथ ही छठ घाट के लिए सीढ़ी का निर्माण कराया जाएगा। प्रयास है कि इस तालाब को आदर्श रूप दिया जा सके। इस कार्य में सांसद फंड राशि के अलावा अन्य सार्वजनिक उपक्रम की कंपनियों से मदद ली जाएगी। जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गेतलसूद तालाब पूरी तरह से जीवंत तालाब है। गरमी में भी यहां जलस्तर यथावत रहता है। साथ ही तालाब के बगल में शनि मंदिर व हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। जिससे अन्य धार्मिक अनुष्ठान हो सके। दशकों से तालाब की सफाई नही हुई है। तालाब की साफ-सफाई होने से मछलीपालन को बढ़ावा मिलेगा। कई लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा, अनगड़ा मंडल अध्यक्ष सुनील महतो, भाजयुमो अनगड़ा अध्यक्ष संतोष महतो, उपमुखिया शंकर बैठा, शिकारी महतो, बिनोद चौधरी, राहुल महतो, वीचा उरांव आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.