*2 मोटरसाइकिलें, 5 मोबाइल फोन, 1 चाकू और 55,000 रुपए नकद बरामद
गिरफ्तार डकैतों के बारे में बताते एसपी व अन्य अफसर। |
Giridih : बिरनी थाने की पुलिस ने चार शातिर डकैतों को गिरफ्तार कर विराजपुर मोड़ पर सुरेश मोदी के घर लगभग 20 लाख रुपए की डकैती मामले का उद्भेदन किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. मोहतमीम और करण दास उर्फ दास बाबू (दोनों तोपचांची निवासी), गुलजार और हातिम (दोनों कतरास निवासी) शामिल हैं। SP Dr. Vimal kumar ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि डकैतों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने टेक्निकल और ह्यूमन सेल की मदद से डकैतों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डकैतों के पास से दो मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन, एक चाकू और 55 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। वहीं, कांड में शामिल अन्य डकैतों की तलाश लगातार की जा रही है।
मोदी परिवार को हथियार के बल पर बनाया था बंधक
डकैतों ने 2 जनवरी की रात करीब 1 बजे सुरेश मोदी के घर पर धावा बोला। बांस की सीढ़ी से बाउंड्री फांदकर घर के अंदर घुसे और हथियार का भय दिखाकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद अलमारी से गहने और नकदी के साथ किराने की दुकान में रखे पैसे भी लूटकर ले गए।
चारों पहले भी कई अपराध कर चुके हैं
गिरफ्तार चारों अपराधी पहले भी कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं। मोहम्मद मोहतमीम : कतरास थाना कांड संख्या 126/2021 में संलिप्त। गुलजार अंसारी: निमियाघाट, कतरास, और पुरुलिया के कई कांडों में शामिल। हातिम: नरेंद्रपुर और सरिया थाना क्षेत्र में दर्ज कई मामलों का आरोपी।पुलिस का दावा और अगली कार्रवाई पूछताछ में इन अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि कुल 13 लोगों ने मिलकर इस डकैती को अंजाम दिया। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.