मंच पर उपस्थित जीएम बासव चौधरी, ओपी गोयल व अन्य।
Giridih : DAV Public School CCL, गिरिडीह में गुरुवार को सुभाषचंद्र बोस की जयंती प्राक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। साथ ही, विद्यालय प्रबंधन ने कक्षा एलकेजी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के महाप्रबंधक बासव चौधरी थे। विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश गोयल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। खेल महोत्सव का आरंभ डीएवी का ध्वज फहराकर और नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। खेल महोत्सव का आरंभ छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एरोबिक और योग का मनमोहक प्रदर्शन कर किया गया। एरोबिक की तैयारी शिक्षिका नेहा जैन एवं भारती श्रीवास्तव में कराई थी, जबकि योग शिक्षिका अनीता ओझा ने बच्चों को योग के ट्रेंड किया था।
हर कक्षा के लिए अलग-अलग खेल
प्रतियोगिता के विजेताओं को सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र महाप्रबंधक बासव चौधरी एवं प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने पुरस्कृत किया। खेल महोत्सव-2025 के मंच का संचालन शिक्षिका मोयना गोस्वामी ने किया। मौके पर शबाना रब्बानी, आशीष सिंह, मृणाल बनर्जी, नियाज खान, कैलाश राम आदि उपस्थित थे।
Giridih: Children's talent was seen in Prakram Diwas and Annual Sports Festival in DAV CCL
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.