GA4-314340326 Giridih : बिरनी में अवैध रूप से काटे जा रहे हरे पेड़, सीओ बोले-यूकेलिप्टस के पेड़ काटने पर प्रतिबंध नहीं

Giridih : बिरनी में अवैध रूप से काटे जा रहे हरे पेड़, सीओ बोले-यूकेलिप्टस के पेड़ काटने पर प्रतिबंध नहीं

करमाटांड़ चौक के पास काटे जा रहे हैं हरे पेड़।
Birni (Giridih): एक ओर जहां सरकार और समाज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रियता की बात करता है, वहीं दूसरी ओर गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में करमाटांड़ मोड़ पर यूकेलिप्टेश के हरे-भरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। बिरनी अंचल के सीओ संदीप मधेसिया को जब इसकी जानकारी दी गई, तो पूरी बात सुनने के बाद बिना कुछ बोले उन्होंने फोन कॉट दिया। फिर कॉल पर बोले- यूकेलिप्टस के पेड़ काटने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। करमाटांड़ चौक के आसपास रहनेवाले लोगों ने कहा कि कोई रसूखदार आदमी है, जो बड़े पैमाने पर बिरनी में  यूकेलिप्टेस के हरे पेड़ों को काटकर दूसरे प्रदेश में भेजता है। लेकिन, इस तरह से हरे पेड़ों की अवैध कटाई पर प्रशासन की चुप्पी से सवाल खड़ा होता है। प्रशासन के प्रति लोगों में भी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि इस तरह से यदि हरे पेड़ काटे जाते रहे, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। 



Giridih: Green trees are being cut illegally in Birni, CO said- No ban on cutting of eucalyptus trees.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने