कैसे हुई घटना..मंगलवार को हेसल पंचायत के जमुवारी में टुसू मेला लगा था। प्रेमिका ने संदीप को मिलने के लिए जमुवारी बुलाया था। संदीप अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर मेला देखने पहुंचा। इधर संगम करमाली को अपनी प्रेमिका को मेला देखने आने की सूचना मिली थी। वह भी अपने सात दोस्तों के साथ मिलने मेला पहुंचा। रात आठ बजे के आसपास संदीप अपनी प्रेमिका के साथ मेले के बगल में स्थित एक चहारदीवारी के किनारे मिलने गया। पीछे से संगम करमाली अपने दोस्तों के साथ पहुंचा। अपनी प्रेमिका को दूसरे के बाहों में देख वह गुस्से में आ गया। और अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर संदीप को पकड़ा और चाकू से संदीप के उपर ताबड़तोड वार कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल संदीप को मरा हुआ समझकर वह अपनी प्रेमिका को उठाकर मौके से फरार हो गया।
मृतक संदीप महतो की फाइल फोटो। |
दूसरे प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले प्रेमी को पकड़ा, फिर चाकू से गोदकर की हत्या
जैसे ही घटना की जानकारी मेला समिति के सदस्यों को हुई तत्काल घायल संदीप को उठाकर इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा ले गये। यहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। बुधवार तड़के तीन बजे संदीप ने दम तोड़ दिया।
अनगड़ा पुलिस ने घटना के 4 घंटे के अंदर किया हत्याकांड का खुलासा, सारे आरोपी गिरफ्तार
अनगड़ा पुलिस की इस मामले में सराहनीय भूमिका रही। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। ताबड़-तोड़ छापामारी अभियान चलाकर प्रेमिका, हत्या का मुख्य आरोपी प्रेमी संगम करमाली, कांटाटोली निवासी साहिल शाह, रांची के लोवाडीह भुइयां टोली निवासी सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव व सूरज कुमार शामिल हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू, मोबाइल और बाइक को भी बरामद कर लिया है। अनगड़ा पुलिस ने घटना के चार घंटे के अंदर प्रेमिका सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हालांकि, अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि अभी अनुसंधान चल रहा है। गुरुवार को मामले की जानकारी दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.