*सड़क सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास करने तिसरी के नारोटांड पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
Amit Sahay/Giridih : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि इंसान के लिए सबसे जरूरी रोटी, कपडा और मकान है। उसके बाद सडक, पानी, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा। यदि आपके गांव तक सडक पहुंच गई है, तो निश्चित रूप से विकास भी पहुंचेगा। सड़क विकास की पहली सीढ़ी होती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सड़क, स्वास्थ्य, मुफ्त राशन, आवास व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। लेकिन, राज्य की हेमंत सरकार ने केंद्र की महत्वाकांक्षी हर घर जल नल योजना को भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ा दी। आज आलम यह है कि बड़ी-बड़ी जलमीनारें बनवा दी गई हैं, लेकिन नल से जल नहीं आ रहा है। शिकायत करने पर अधिकारी ध्यान न देकर लीपापोती कर देते हैं। मरांडी शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र धनवार के तिसरी प्रखंड अंतर्गत नारोटांड़ से बरहमसिया वाया चरकी, डुमरझारा तक पथ सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास करने आए थे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उक्त बातें कहीं। साथ ही, उन्होंने कहा कि नारोटांड़ और थानसिंहडीह जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पहले लोग आने से डरते थे, विकास के मैप पर यह इलाका अति पिछड़ा था। काफी प्रयास करने के बाद इस इलाके की तस्वीर बदली है। इसके पूर्व मरांडी ने भाजपा के सदस्यता अभियान का लोकाय पंचायत के जमामो गांव में जाकर जायजा लिया, वहां उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की।
शराब का सेवन न करने की अपील
उन्होंने लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की है। कहा कि शराब लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर रही है, नशे के कारण आये दिन कई सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। क्षेत्र भले ही कितना भी विकसित क्यों न हो जाए यदि आप नशे के आदी हैं, तो आप और आपका परिवार कभी भी सुखी संपन्न नहीं रह सकता। इसलिए, नशा छोड़कर अपने और अपने परिवार की जिम्मेदारियां के लिए मेहनत करें। अंत में बाबूलाल ने भाजपा पर विश्वास कर सहयोग बनाए रखने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि कुछ कमियों की वजह से इस बार सरकार नहीं बन पाई सहयोग बनाए रखें अगली बार निश्चित सरकार बनेगी। मौके पर भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, मनोज यादव, प्रमुख राजकुमार यादव,सुनील साव, किशुन यादव, राजू यादव, मदन यादव, मोहन बरनवाल, उदय साव, रवींद्र पंडित, दिनेश ठाकुर समेत कई लोग थे।
Hemant government has sacrificed Centre's water tap scheme for corruption: Marandi
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.