प्रबंध परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय
Deoghar : हिंदी विद्यापीठ (Hindi Vidyapeeth) के संयुक्त व्यवस्थापक अशोकानंद झा (Ashokanand Jha) को सर्वसम्मति से संस्थान का नया व्यवस्थापक चुना गया है। विद्यापीठ में बुधवार को प्रबंध परिषद की आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यापीठ की कुलपति डॉ. प्रमोदिनी हांसदा (Voice Chancellor Dr. Pramodini Hansda) ने की। अशोकानंद झा के मनोनयन से पूर्व विद्यापीठ के पूर्व व्यवस्थापक व पूर्व मंत्री स्व.डॉ. कृष्णानंद झा की व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई और उनके योगदान को याद किया गया है। साथ ही नए व्यवस्थापक अशोकानंद झा के उज्ज्वल भविष्य की गई और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। बता दें कि अशोकानंद झा स्व. कृष्णानंद झा के पुत्र हैं। उलेखनीय है कि विद्यापीठ परिसर स्थित बीएड कॉलेज एवं तक्षशिला विद्यापीठ के चेयरमैन व एमडी के पद पर अशोकानंद झा को विगत दिनों मनोनीत किया जा चुका है। बैठक में कुलपति प्रमोदिनी हांसदा के अतिरिक्त डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, मोतीलाल द्वारी, रामउपदेश सिंह, अशोकानंद झा, डॉ. एसएन झा, रमेश बाजला, प्रदीप बाजला, शंकर सिंघानियां, योगेंद्र झा, केके ठाकुर, गोपेश्वर झा, संजय खवाड़े मौजूद थे। बैठक के अंत में संस्थान के पूर्व व्यवस्थापक पूर्व मंत्री स्व.कृष्णानंद झा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
Hindi Vidyapeeth, Deoghar: Ashokanand Jha becomes administrator
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.