GA4-314340326 रांची वीमेंस कॉलेज में 525 ST गर्ल्स के लिए बनेगा हॉस्टल्स, रिम्स का बेसमेंट सील करने का निर्देश

रांची वीमेंस कॉलेज में 525 ST गर्ल्स के लिए बनेगा हॉस्टल्स, रिम्स का बेसमेंट सील करने का निर्देश

★ सीएम ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, ST, SC एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अफसरों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक
★ मुख्यमंत्री ने अफसरों से राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान की जानकारी ली, जरूरी दिशा निर्देश भी दिए
★ मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तावित चार नए आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स के निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने का दिया निर्देश

बैठक में रिम्स के री-डेवलपमेंट प्लान का नक्शा देखते सीएम।

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। सीएम ने अफसरों से राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, (RIMS) रांची के पुनर्विकास एवं विस्तार की प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी ली। साथ ही, अफसरों को निर्देश दिया कि रिम्स का एक बेहतर मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान जल्द तैयार करें, जिसमें भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए सभी चीजें सुसज्जित तरीके से व्यवस्थित करने की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में रिम्स की अलग पहचान होनी चाहिए। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। रिम्स के री-डेवलपमेंट मास्टर प्लान में सभी हॉस्टल्स को एक जगह, सभी रेजिडेंशियल कंपलेक्स को नॉर्थ ब्लॉक में शिफ्ट करने की योजाना बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि वर्तमान में रिम्स परिसर के 1600 बेड वाले इनडोर क्षेत्र का रिनोवेशन करें। बेसमेंट को सील करें, ताकि बार-बार होने वाला वाटर लॉगिंग रोका जा सके। बैठक में रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हीरेंद्र बिरुआ भी थे।

डाल्टनगंज में 525-525 छात्रों के लिए बनेंगे अलग-अलग हॉस्टल्स

सीएम ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों से प्रस्तावित आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स की टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रांची और डालटनगंज में दो-दो आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स बनाने हैं। चारों का टेंडर हो गया है। रांची के वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में 525 अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए और आदिवासी हॉस्टल कैंपस में 525 छात्रों के लिए हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव है। वहीं, डाल्टनगंज स्थित बाईपास रोड रेड़मा में एसटी छात्रों के लिए 525-525 दो हॉस्टल बनाने हैं। इन सभी हॉस्टल्स का निर्माण कार्य एक महीने के अंदर शुरू हो जाएंगे। सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि नवनिर्मित सभी छात्रावासों में बाउंड्री वॉल, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, रसोईया, जरूरी फर्नीचर सहित सभी सुविधाएं होनी चाहिए। निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा होना चाहिए। साथ ही, गुणवत्ता पर पूरा ख्याल रखें। समय सीमा और गुणवत्ता में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। 

वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के गांवों में विकास कार्यों की बाधाओं को दूर करने का निर्देश

सीएम ने वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के भीतर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों की बाधाओं को दूर करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वन क्षेत्र में बसे गांवों में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अपेक्षा अनुरूप विकास कार्य नही हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मधुबन से पारसनाथ (सिकर) हिलटॉप (Madhban-Parasnath Hilltop) तक जोड़ने वाली सड़क के पुनर्निर्माण कार्य की बाधाओं को शीघ्र दूर करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है इसके जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वन एवं पर्यावरण विभाग के जटिल नियमों की वजह से वन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवों के कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों में बाधा पहुंच रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी जरूरी सुविधाओं को पहुंचना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। 

बैठक में इन्होंने की शिरकत

बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सत्यजीत सिंह, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव कृपानंद झा, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक शशिकर सामंता, मुख्य वन संरक्षक एसआर नटेश आदि उपस्थित थे।


Hostels will be built for 525 ST girls in Ranchi Women's College, instructions to seal the basement of RIMS

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने