GA4-314340326 जन शिकायत समाधान शिविर में आईजी ने सुनीं समस्याएं

जन शिकायत समाधान शिविर में आईजी ने सुनीं समस्याएं

 ऑन द स्पॉट मामलों का हुआ निपटारा

शिविर में अपनी शिकायत दर्ज कराती एक महिला।

Deoghar : देवघर पुलिस ने बुधवार को सुदूरवर्ती मसनजोरा (जसीडीह थाना क्षेत्र) गांव में जन शिकायत समाधान शिविर लगाकर ऑन द स्पॉट कई मामलों का निपटारा किया। कार्यक्रम में संताल परगना रेंज के आईजी क्रांति कुमार, देवघर एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग, सदर एसडीओ रवि कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जोनल आईजी ने कहा कि लोगों की शिकायतों को सुना गया है। उनसे आवेदन भी लिया गया है, ताकि मामले की पुलिस जांच कर सके। शिविर में ज्यादातर जमीन संबंधी मामले और पारिवारिक विवाद से जुड़ी समस्याएं लोगों ने बताई है। लोगों की अपेक्षा है कि पुलिस के स्तर से सभी समस्या का समाधान हो। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कैसे ऐसी समस्या का समाधान करना है। आगे भी सुदूरवर्ती इलाकों में पुलिस इस तरह का शिविर लगाकर लोग और इलाके की समस्या से रू-ब-रू होगी। इससे जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित होते है। 

देखिए, कैसे चला शिविर 


IG heard the problems in the public complaint resolution camp



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने